भारतीय बिजनेसमैन श्रुति चतुर्वेदी ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिका में पुलिस और FBI ने उन्हें एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक हिरासत में रखा। इसकी वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई। श्रुति ने X पोस्ट में आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर एक पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने उनकी फिजिकली जांच की।
श्रुति के मुताबिक अलास्का के एंकोरेज एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों को उनके हैंडबैग से एक पावर बैंक मिला था, जिसे उन्होंने संदिग्ध माना। पूछताछ के दौरान उन्हें 8 घंटे तक टॉयलेट भी नहीं जाने दिया।
'चायपानी' नाम से पब्लिक रिलेशन फर्म चलाने वाली श्रुति चतुर्वेदी ने कहा-
कल्पना कीजिए कि पुलिस और FBI आपको 8 घंटे तक हिरासत में रखे। छोटी मोटी चीजों के बारे में पूछताछ की जाए, कैमरे के सामने एक पुरुष अधिकारी आपकी फिजिकली जांच करे, गर्म कपड़े, मोबाइल, पर्स छीन लिए जाएं, ठंडे कमरे में रखा जाए, टॉयलेट का इस्तेमाल करने या एक कॉल करने की भी परमिशन न दी जाए, आपकी फ्लाइट छूट जाए- यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट की सिक्योरिटी टीम को आपके हैंडबैग में रखा पावरबैंक संदिग्ध लग रहा था।
फ्लाइट में ट्रैवल करते वक्त किन बातों की सावधानी रखें...
फ्लाइट में ट्रैवल करने को लेकर हर देश में अलग अलग नियम होते हैं, लेकिन फिर भी कुछ कॉमन रूल्स और रेगुलेशन होते हैं जिन्हें आम तौर पर फॉलो किया जाता है।
फ्लाइट में लगेज को लेकर अलग-अलग नियम
हर एयरलाइन के लगेज को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश होते हैं। सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। आमतौर पर दो तरह के लगेज होते हैं, पहला केबिन बैग, जिसे आप अपने साथ अंदर ले जा सकते हैं और दूसरा चेक-इन बैग, जिसे एयरलाइन काउंटर पर जमा किया जाता है। ये यात्री को फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर मिल जाता है।
दोनों तरह के लगेज के वजन अलग-अलग होते हैं, जो कि टिकट पर लिखे होते हैं। अगर आपका सामान निर्धारित वजन से ज्यादा है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
फ्लाइट में एक यात्री 7-10 किलो सामान ले जा सकता है
फ्लाइट में आप हैंड बैग में 7-10 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। कुछ एयरलाइन्स में फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों को करीब 10 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति होती है।
वहीं चेक इन बैग में 15-30 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। हालांकि हर एयरलाइन्स की अपनी पॉलिसीज होती हैं। इसलिए यात्रा से पहले एक बार उसे जरूर चेक करें।
फ्लाइट में क्या सामान ले जा सकते हैं और क्या नहीं?
फ्लाइट में सामान ले जाने को लेकर हर एयरलाइन के अपने-अपने नियम होते हैं। लेकिन कुछ सामान्य दिशा-निर्देश हैं, जो अधिकतर फ्लाइट्स पर लागू होते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-