जसप्रीत बुमराह पर हार्दिक पंड्या एंगल, शुभमन गिल का भी कटेगा पत्ता? टेस्ट कप्तानी पर धाकड़ का बड़ा बयान
Updated on
19-05-2025 01:23 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह स्वाभाविक पसंद लग रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि गिल को बेहतर विकल्प माना जा रहा है। इसकी वजह बुमराह का वर्कलोड और चोटों से जूझना है। पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने भी अपनी राय दी है। उनका मानना है कि बुमराह को कप्तानी का मौका इसलिए नहीं मिल रहा है, क्योंकि हार्दिक पंड्या को टी-20 की कप्तानी फिटनेस की वजह से नहीं मिली थी।बांगड़ ने केएल राहुल को भी एक अच्छा विकल्प बताया है। उनका कहना है कि राहुल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी टीम का नेतृत्व किया है। संजय बांगड़ ने टेस्ट कप्तानी को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि बुमराह नंबर-1 टेस्ट कप्तान के उम्मीदवार इसलिए नहीं बन पाए, क्योंकि उनकी फिटनेस एक समस्या है। यही वजह हार्दिक पंड्या के साथ भी थी, जब सूर्यकुमार यादव को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। बांगड़ ने कहा- हार्दिक पंड्या के लिए जो मापदंड अपनाया गया था, वही जसप्रीत बुमराह के लिए भी अपनाया जा रहा है।