आखिर किस बात की सजा भुगत रहे जॉन सीना, आज भी कर रहे इस खिताब का बेसब्री से इंतजार
Updated on
19-05-2025 01:25 PM
नई दिल्ली: जॉन सीना ने भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर अपनी राय दी है। कई सालों से जॉन सीना WWE के टॉप परफॉर्मर रहे हैं और रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीता और रिकॉर्ड तोड़ 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। WWE में उनके शानदार करियर को देखते हुए, हॉल ऑफ फेम में उनका शामिल होना तय है और अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।जॉन सीना ने कहा कि यह फैसला WWE के उच्च अधिकारियों पर निर्भर करता है और वह सिर्फ तभी आएंगे जब कंपनी उन्हें बुलाएगी और वह इस सम्मान के लिए आभारी होंगे। जॉन सीना का हॉल ऑफ फेम अगले साल की शुरुआत में हो सकता है, क्योंकि वह WWE में अपने विदाई दौरे पर हैं और दिसंबर 2025 में कंपनी में उनका इन-रिंग करियर समाप्त हो जाएगा।